Uski mahima karo lyrics and chords , उसकी महिमा करो

0

Hindi Christian Song lyrics Book, Uski mahima karo lyrics 

Chords : Am, G, F, C


उसकी महिमा करो, बन्धन टूट जाएंगे
मेरा येशु मौजूद है यहा
जितने बीमार है चंगे हो जाएंगे

ना तू कमज़ोर हो, तेरी ताकत है वो
वो तेरा हौंसला, तेरी हिम्मत है वो
जितने कमज़ोर है, नया बल पाएंगे

उसकी महिमा करो, बन्धन टूट जाएंगे
मेरा येशु मौजूद है यहा
वो मौज़ूद है यहा, वो मौज़ूद है यहा

ना हालातो से डर, थोड़ा विश्वास कर
वो वफादार है, थोड़ा रख तू सबर
तेरे जितने रुके काम हो जाएंगे
मेरा येशु मौजूद है यहा

उसकी महिमा करो, बन्धन टूट जाएंगे
मेरा येशु मौजूद है यहा

वो है जिंदा खुदा, वो है सब का खुदा
तेरे नज़दीक है, ना वो तुझसे जुदा
जितने पापी है सब वो क्षमा पाएंगे
मेरा येशु मौजूद है यहा

उसकी महिमा करो, बन्धन टूट जाएंगे
मेरा येशु मौजूद है यहा
वो मौज़ूद है यहा, वो मौज़ूद है यहा

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !