यदि आप परमेश्वर के साथ बांधी हुई वाचा में खड़े रहते हैं तो आप शिमशोन के समान होंगे, जिसने अपने परमेश्वर के लिए और परमेश्वर के लोगों के लिए महान कार्य किये। परमेश्वर के साथ शिमशोन की वाचा के अनुसार उसके सिर पर छुरा नहीं फेरना था जब तक शिमशोन अपनी वाचा में स्थिर रहा, तब तक वह परमेश्वर का शूरवीर था। परन्तु दलीला के दुष्प्रभाव के कारण उसे अपनी वाचा तोड़नी पड़ी और अंत में उसे एक अभागी मृत्यु का सामना करना पड़ा।
शिमशोन का अर्थ है "सूर्य के समान" यह सूर्य धार्मिकता का सूर्य; हमारा यीशु है। हमें सूर्य के समान या यीशु के समान होने के लिए बुलाया गया है। जैसे शिमशोन था, दलीला- संसार या संसार के आनन्द को दिखाता है। दलीला शब्द का शब्द का अर्थ है- भोग विलास। भोग विलास के सांसारिक आनन्द, प्रभु के साथ हमारी भाषा की नींव को निर्बल बना देते हैं। शिमशोन के अंत के समान ऐसे लोगों का अंत बहुत अभागा होगा। एक छोटा सा सांसारिक आनन्द भी हमारे जीवन में प्रवेश किए बिना हम सावधान रहें।
कभी कभी हमारे पहनावे व्यवहार या दूसरों के साथ चालचलन की रीति के द्वारा हम किसी चालाक दलीला को अंदर आने की जगह दे देते हैं और अपने आत्मिक जीवन का विनाश कर बैठते हैं। आज अपने व्यक्तिगत जीवन में पता लगाकर देखें कि यह दलीला कौन है? यह क्या है जो आपके और परमेश्वर के बीच बांधी हुई आपकी वाचा को तोड़ने का प्रयास करती है? उस दलीला को पूरी तरह से नाश कर कर डालें और अपने जीवन से उसे दूर कर दे।
"संसारिक आनन्द व्यर्थ मुझे बुलाते हैं,
मैं यीशु के समान बनू;
संसार का कुछ भी मुझे मोहित नहीं करे,
मैं यीशु के समान बनू"