यीशू के लोगों के द्वारा अनुग्रह का धन | Short Bible verses in Hindi

0
एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को क्षमा तो कर सकता है, परंतु उसके साथ परमेश्वर के अनुग्रह के धन को दे नहीं सकता। यीशु मसीह के लोहू के द्वारा न केवल हमें पापों की क्षमा मिलती है। परन्तु अनुग्रह का धन भी मिलता है। पापों की क्षमा के साथ अनुग्रह का धन क्यों दिया जाता है। उस विशेष पाप के ऊपर और उस पाप के प्रभाव के ऊपर जय पाने के लिए अनुग्रह के धन की आवश्यकता है। 

उदाहरण के लिए एक मनुष्य को क्रोध, लालच इत्यादि की समस्या होगी। जब वे सच्चे हृदय से परमेश्वर से क्षमा मांगता है तो यीशु के लोगों के द्वारा न केवल उसे क्षमा प्राप्त होती है। परन्तु उस क्रोध पर विजय पाने के लिए अनुग्रह का धन भी मिलता है। कई करोड़ों अर्थपूर्ण मसीही लोग यीशु के लोहू की इस शक्ति से अनजान रहते हैं। 

यदि मेमने के लोहू की महिमा में शक्ति को समझने के लिए आपकी आत्मिक आंखें खुली होगी। तो आप सच्चे दिल से पश्चाताप करके अपने सभी पापों की क्षमा मांगेंगे। तब वे सब क्षमा कीये जाएंगे और उसके साथ उन पापमय स्वभावों पर जय पाने के लिए आप अनुग्रह के धन को प्राप्त करेंगे। चाहे वे पाप कुछ भी क्यों न हो। घमंड, क्रोध, ईर्ष्या, अभिलाषा, लालच, कड़वाहट या क्षमा न करने वाली आत्मा हो, यीशु के लोहू से अनुग्रह का धन आपको दीनता, नम्रता, प्रेम, पवित्र,ता उदारता, क्षमा करने वाला प्रेम इत्यादि को देगा। मान लीजिये आप लगातार सिगरेट पीने वाले व्यक्ति हैं और सच्चे दिल से आप पश्चाताप करते हैं तो  यीशु का लोहू ना केवल आपके पापों को क्षमा करेगा, परन्तु आपको जय पाने के लिए अनुग्रह का धन भी देगा। परमेश्वर के अनुग्रह से आप उसकी गंध से भी घृणा करने लगेंगे।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !