Hindi Bible Study, Bible study Guide, Hindi bible verses
![]() |
गुलाब के चारों ओर कांटे रहते हैं, जब हवा चलती है तो गुलाब की कोमल पंखुड़ियां में कांटे चुभते हैं। बदले में गुलाब क्या देता है? वह मीठी सुगंध देता है, हम टेढ़े और हठीले लोगों के बीच में रहते हैं, वे लोग जो चुभाते और चोट पहुंचाते हैं वे लोग जो प्रेम नहीं कर पाते हैं, हमें उनके जीवन को क्षमा करने वाले प्रेम और दया से सुगन्धित कर देना चाहिए।
बांज वृक्ष हज़ार वर्ष तक जीवित रहता है, परन्तु उसमें सुंदरता और सुगंध नहीं रहती। गुलाब केवल थोड़े समय के लिए ही रहता है, परन्तु वे सुंदर भी है और उसकी सुगंध भी अच्छी है। हम कितने दिन के लिए जीवित रहते हैं यह विषय नहीं रखता हमारे सारे दिन सुंदरता और सुगंध से भरपूर होना चाहिए।
मसीही जीवन वास्तव में एक सुन्दर और सुगन्धित जीवन है। क्योंकि यह मसीह को प्रकट करने का और मसीह की समानता को संसार में प्रगट करने का जीवन है। "परन्तु परमेश्वर का धन्यवाद हो जो ...अपने ज्ञान का सुगंध हमारे द्वारा हर जगह फैलाता है" (॥ कुरं. 2:14) इसीलिए प्रेम परमेश्वर के बच्चे मसीह आपके जीवन में भरपूर रहें। उसके बिना आपके अंदर कोई पवित्रता नहीं, कोई सुन्दरता नहीं। वह आपके द्वारा चमकें।
गुलाब कभी भी तितली या मधुमक्खी के पास नहीं आता। यदि वह एक कोने में हो तो भी वे उसके पास आएगी। यदि हम गुलाब के समान हों तो प्रभु के प्रेम को चखने के लिए आत्माएं हमारे पास मसीह की समानता का स्वाद पाने के लिए उमड़ कर आएंगी।
प्रिय मित्र, आज आप परमेश्वर की कलीसिया रूपी वाटिका में एक कांटे के समान होंगे, तो भी हमारा अनुग्रहकारी परमेश्वर हमें सुगंध और मधु से भरपूर एक सुंदर गुलाबों में बदल देगा। यदि आप मन फिराकर उसकी ओर लौट जाएं।