Bible Verses in Hindi for today, पवित्र बाइबल वचन, Hindi Bible Verses With photos
उदाहरण के लिए एक मनुष्य को क्रोध, लालच इत्यादि की समस्या होगी। जब वे सच्चे हृदय से परमेश्वर से क्षमा मांगता है तो यीशु के लोगों के द्वारा न केवल उसे क्षमा प्राप्त होती है। परन्तु उस क्रोध पर विजय पाने के लिए अनुग्रह का धन भी मिलता है। कई करोड़ों अर्थपूर्ण मसीही लोग यीशु के लोहू की इस शक्ति से अनजान रहते हैं।
यदि मेमने के लोहू की महिमा में शक्ति को समझने के लिए आपकी आत्मिक आंखें खुली होगी। तो आप सच्चे दिल से पश्चाताप करके अपने सभी पापों की क्षमा मांगेंगे। तब वे सब क्षमा कीये जाएंगे और उसके साथ उन पापमय स्वभावों पर जय पाने के लिए आप अनुग्रह के धन को प्राप्त करेंगे। चाहे वे पाप कुछ भी क्यों न हो। घमंड, क्रोध, ईर्ष्या, अभिलाषा, लालच, कड़वाहट या क्षमा न करने वाली आत्मा हो, यीशु के लोहू से अनुग्रह का धन आपको दीनता, नम्रता, प्रेम, पवित्र,ता उदारता, क्षमा करने वाला प्रेम इत्यादि को देगा। मान लीजिये आप लगातार सिगरेट पीने वाले व्यक्ति हैं और सच्चे दिल से आप पश्चाताप करते हैं तो यीशु का लोहू ना केवल आपके पापों को क्षमा करेगा, परन्तु आपको जय पाने के लिए अनुग्रह का धन भी देगा। परमेश्वर के अनुग्रह से आप उसकी गंध से भी घृणा करने लगेंगे।
Also Read: सुन्दर एवं सुगंधित जीवन